अगले महीने से iPhone X मिलेगा सस्ता, जानिए क्या है वजह?


iPhone और सस्ता! ये दो बातें आज तक एकसाथ नहीं जुड़ीं लेकिन अब यह हो सकता है। एपल का iPhone जल्दी ही भारतीयों के लिए सस्ता हो सकता है। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि अगले महीने से भारतीय बाजार में जो iPhone उतारे जाएंगे, उनकी असेंबलिंग इंडिया की होगी। इंडिया में असेंबल होने की वजह से iPhone के दाम पहले के मुकाबले कुछ कम हो सकते हैं। एपल यहां फॉक्सकॉन की लोकल यूनिट में असेंबलिंग कर रही है।

हालांकि अभी कुछ जरूरी अनुमति मिलनी बाकी है। लेकिन यह उम्मीद है कि iPhone XR और XS डिवाइस इस साल अगस्त तक भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। इस मामले में एपल को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं आया है।

क्यों कम होंगे दाम?

लोकल असेंबलिंग के जरिए एपल भारी इंपोर्ट ड्यूटी का बोझ कम करना चाहती है। इसके साथ ही भारत में रिटेल स्टोर खोलने के लिए जरूरी सोर्सिंग का नियम भी पूरा हो जाएगा। इंपोर्ट ड्यूटी नहीं चुकाने से कंपनी की लागत कम होगी और इसका फायदा ग्राहकों को भी हो सकता है। 

भारत में एपल के प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से इसका मार्केट शेयर यहां सिर्फ 1 फीसदी तक ही सीमित रह गया है। इससे पहले रॉयटर्स ने यह खबर दी थी कि फॉक्सकॉन के नाम से जानी जाने वाली Hon Hai Precision Industry Co इस साल से iPhone X सीरीज के फोन तमिलनाडु में असेंबल करेगी।

If you want to know more about our services please visit Share Market Tips

Comments

Popular posts from this blog

Oil prices dip, still set for weekly gains amid MidEast tensions, rate cut hopes

Oil prices jump as US crude stocks fall, Middle East worries add support

Gold sprints to over five-year peak after Fed hints at rate cuts